scorecardresearch
 

इस दिवाली क्या खाना चाहेंगे? मिठाई या फिर मनपसंद सब्जी

इस दिवाली पर आपके सामने दो ऑप्शन हैं. एक तो आप मिठाई खा सकते हैं या फिर कोई अच्छी-सी भरपेट सब्जी, जो बहुत दिनों से न खाई हो. तो आप क्या खाना चाहेंगे? सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी के माथे की लकीरें और गहरी कर दी हैं. वह सोचने पर मजबूर है कि खाए तो क्या खाए और खाए या भूखा सो जाए.

Advertisement
X
मिठाई के दाम भी आसमान पर
मिठाई के दाम भी आसमान पर

इस दिवाली पर आपके सामने दो ऑप्शन हैं. एक तो आप मिठाई खा सकते हैं या फिर कोई अच्छी-सी भरपेट सब्जी, जो बहुत दिनों से न खाई हो. तो आप क्या खाना चाहेंगे? सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी के माथे की लकीरें और गहरी कर दी हैं. वह सोचने पर मजबूर है कि खाए तो क्या खाए और खाए या भूखा सो जाए.

Advertisement

दो महीने से प्याज के दाम 80 रुपये प्रतिकिलो के आसपास चल रहे थे. पिछले हफ्ते में प्याज के दाम कुछ नीचे आए. लेकिन यह खुश होने वाली खबर नहीं थी. प्याज के दाम तो घटे लेकिन बाकी सब्जी के रेट बढ़ गए. इस समय प्याज लगभग 60 रुपये किलो‍ बिक रहा है तो टमाटर, जो पहले 20 से 30 रुपये किलो था, अब 60 रुपये हो गया है.

इस समय रिटेल में, दाम आम आदमी को चुकाना पड़ता है, सब्जी का दाम सातवें आसमान पर है.

आलू - 44 रुपये प्रति किलो
टमाटर - 60 रुपये प्रति किलो
प्याज - 60 रुपये प्रति किलो
गोभी - 50 रुपये प्रति किलो
बीन्स - 60 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च - 76 रुपये प्रति किलो
बैंगन - 44 रुपये प्रति किलो
भिंडी - 48 रुपये प्रति किलो

Advertisement

ये तो रही सब्जियों की बात. अगर हम मिठाई के दाम पर नजर दौड़ाएं तो वह भी आम आदमी की पहुंच से दूर है-

काजू बर्फी - 500 रुपये किलो (कम से कम)
प्लेन बर्फी - 390 रुपये किलो
गुलाब जामुन - 360 रुपये किलो
काला जामुन - 360 रुपये किलो
कलाकंद - 440 रुपये किलो
अंगूरी पेठा - 240 रुपये किलो
मोतीचूर केसर लड्डू - 200 रुपये किलो
मैदा गुजिया - 350 से 400 रुपये
इमरती - 390 रुपये
बेसन लड्डू - 200 से 240 रुपये
मिठाई की यह रेट लिस्ट में ब्रांड के हिसाब से थोड़ा हेर-फेर हो सकता है.

Advertisement
Advertisement