गोवा में पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. गोवा पुलिस के नव-नियुक्त आईजी सुनील गर्ग ने यह आदेश दिया है. गर्ग, पणजी पुलिस स्टेशन के दौरे पर थे जहां उन्होंने आम लोगों से बात की.
गर्ग ने कहा ये बैन आम लोगों की शिकायतों के बाद ही लगाया गया है. लोगों ने शिकायत की थी कि पुलिसकर्मी सड़कों पर अक्सर मोबाइल पर बात करते या गेम खेलते दिखते हैं. आईजी का कहना था कि बिना मोबाइल के कांस्टेबल अपना काम बेहतर ढंग से कर पाएंगे.
हालांकि कांस्टेबल मोबाइल अपने पास रख सकते हैं लेकिन इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी के दौरान ही करने के निर्देश हैं. पुलिसकर्मियों का मोबाइल से लगाव का मुद्दा गोवा विधानसभा में भी उठ चुका है. कई विधायकों ने पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पर मोबाइल के अधिक इस्तेमाल को गलत बताया है. अब देखना ये होगा 'कैंडी क्रश सागा' के बिना कांस्टेबल कितना बेहतर काम करते हैं.