सिंगापुर में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने करवाचौथ तो मनाई पर उनका तरीका कुछ अलग था. 33 दंपतियों ने इस मौके पर अपनी पसंदीदा पार्टी को कुल 1,58,257 रुपये का चंदा दिया.
दरअसल, इन परिवार की महिलाओं ने अपने पतियों से करवाचौथ का गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें गिफ्ट देने के बजाए यह पैसा वे आम आदमी पार्टी को दान कर दें.
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, साकेत टंडन और उनकी पत्नी रश्मि ने पार्टी को 5000 रुपये दान किए और इस बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, 'मैंने अपनी पत्नी से पूछा कि करवाचौथ पर उसे क्या चाहिए तो उसने कहा कि मैं यह पैसा आम आदमी पार्टी को दान कर दूं, जो सही मकसद में लगी हुई है. देश की बेहतरी के लिए यह कदम उठाने से अच्छा गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता.'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी को भारत ही दुनिया भर के एनआरआई की तरफ से दान मिलता है. सिंगापुर से पार्टी को अब तक 36 लाख रुपये का चंदा मिल चुका है.