लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली. इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है. मोदी के लिए इस चुनाव में एक तरह से पूरा राजनीतिक करियर दांव पर था. लेकिन 16 मई 2014 के दिन जब चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे थे तो उस वक्त मोदी टेलीविजन से दूर अपने कमरे में योग कर रहे थे. दोपहर बाद जब पार्टियों की स्थिति स्पष्ट हुई तब जाकर उन्होंने टीवी देखा. इसका खुलासा लेंस प्रिंस की किताब 'द मोदी इफेक्ट' में किया गया है.
इस किताब में मोदी के हवाले से लिखा गया है कि मतगणना वाले दिन जब वोटिंग की गिनती हो रही थी तब वे अकेले अपने कमरे में था. उस कमरे में
टीवी भी नहीं था. वह हर दिन की तरह योग करने में व्यस्त थे.
मोदी ने बताया, 'मैं अपने योगासन से ही काफी खुश और संतुष्ट था. मैंने
दोपहर 12 बजे तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से फोन पर बात की. राजनाथ ने मुझे फोन पर पूरी जानकारी दी कि हम
लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीत गए हैं.'
मोदी की ये बातें लेंस प्रिंस की किताब 'द मोदी इफेक्ट' में कही हैं. ये किताब हाल ही में रिलीज हुई है. किताब में लेखक ने पीएम मोदी, कैबिनेट मंत्रियों, प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी से बात की है.