नेशनल डीवर्मिंग डे पर बुधवार को देशभर के अलग-अलग राज्यों में बच्चों को कृमि की दवा पिलाई गई थी लेकिन 230 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बच्चों को उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
230 बच्चे बीमार
राजस्थान के सीकर में 40 बच्चे बीमार पड़ गए हैं जबकि झालावड़ जिले में 3 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झुनझुनू जिले में 50 मामले सामने आई हैं. बिहार के सोनीपत में सबसे ज्यादा 100 बच्चों को उल्टी हुई है जबकि हरियाणा के सोनीपत में 16 बच्चों के बीमार होने की खबर है. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी दवा पीने से 20 बच्चे बीमार पड़ गए हैं.
बुधवार को नेशनल डीवर्मिंग डे पर देश के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटर्स पर मुफ्त में डीवर्मिंग की टैबलट दी गई. डीवर्मिंग की दवा बच्चों के पेट में कीड़े को मारने के लिए दी जाती है. बुधवार को स्कूलों में एलबेंडाजॉल नामक दवाई की गई थी.