बजट सत्र के पहले चरण का बुधवार को आखिरी दिन है. लोकसभा में आधार बिल पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में इस बिल की खूबियां गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा लाया गया यह बिल यूपीए सरकार के बिल से बेहतर है.
राज्यसभा में बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि आधार के लिए ली गई सूचना का क्या किया जाएगा, किस उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए ये सभी पिछली सरकार द्वारा लाए गए बिल में नहीं था. मौजूदा बिल पूरी तरह से अलग है, हालांकि इसका विचार हमने पिछली सरकार के बिल से ही लिया है. जेटली ने कहा हमने इस बिल में प्राइवेसी के मुद्दे को और सख्त बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस बिल से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार जिस पैसे को खर्च कर रही है वो सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं.
राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन छोटे राज्यों के गठन के खिलाफ बोलीं. उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा विदेशी नहीं, बल्कि खुद भारतीय ही करेंगे.
रिजिजू बोले-सरकार के खिलाफ बोलने वाले देशद्रोही
गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा है कि देशद्रोह के कानून में सुधार की जरूरत है. रिजिजू ने बताया कि लॉ कमीशन देशद्रोह के कानून की समीक्षा कर रहा है. उनका कहना है कि 'सरकार के खिलाफ बोलने वालों को देशद्रोह के मामलों में फंसा दिया जाता है. बिहार में सबसे ज्यादा देशद्रोह के केस चल रहे हैं. उसके बाद इस लिस्ट में झारखंड और फिर केरल का नाम आता है.'
राज्यसभा में सीपीएम-टीएमसी ने किया हंगामा
राज्यसभा में सीपीएम नेताओं ने टीएमसी नेता के पैसे लेते हुए दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन को लेकर हंगामा किया. उन्होंने वेल में आकर नारे लगाए और स्टिंग ऑपरेशन की जांच कराने की मांग की. वहीं टीएमसी नेताओं ने भी प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि ये स्टिंग ऑपरेशन नकली है. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बार-बार जांच की मांग किए जाने पर भी सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
आधार बिल पर हंगामे के आसार
राज्यसभा में आज बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन आधार बिल को लेकर हंगामा होने के आसार हैं. राज्य सभा में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां के आधार बिल के खिलाफ वोट देने की सूरत में कड़े मुकाबले के लिए मोदी सरकार तैयार दिख रही है. सरकार ने एनडीए के लोकसभा सदस्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है ताकि बिल को निचले सदन से फिर से पास कराया जा सके.
बीजेपी ने दी सांसदों को हिदायत
आधार बिल को धन विधेयक का दर्जा दिया गया है, इसलिए राज्य सभा के पास इसे रोकने का अधिकार नहीं है. राज्य सभा में खारिज किए जाने की सूरत में इसे पारित कराने के लिए लोकसभा में दोबारा से पेश किया जाएगा जहां यह पहले ही एक बार पास हो चुका है. बीजेपी ने अपने सांसदों के साथ ही सहयोगी दलों के सांसदों को बुधवार देर शाम तक संसद में रहने के लिए कहा है ताकि बजट सत्र के पहले भाग के आखिरी दिन ये जरूरी काम पूरा किया जा सके. वहीं लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंदिया पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालात पर बहस की मांग कर सकते हैं.