होली के रंगों से आपको सराबोर करने के लिए बनारस पहुंचा है आज तक. रंगों के त्योहार के लिए हम लेकर आए हैं खास कार्यक्रम 'रंगरसिया', जिसके एपिसोड होली तक दिखाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास, गायक मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी और हास्य कवि संपत सरल ने अपने हुनर से चार चांद लगाए हैं.
मंगलवार रात 8 बजे से भी 'रंगरसिया' का प्रसारण आज तक पर किया जा रहा है. कार्यक्रम की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें.