देश इस रविवार को नौसेना दिवस मना रहा है. इस मौके पर नौसेना ने मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर अपने शौर्य और ताकत का प्रदर्शन किया. नौसेना के जांबाज जवानों ने अपने हैरतअंगेज करतब से वहां मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. तिरंगा के रंग में गेट वे ऑफ इंडिया का वैभव और खिलकर सामने आया. गेट वे ऑफ इंडिया के सामने नौसैनिकों ने परेड की.
नौसेना के हेलिकॉप्टरों ने भी इस मौके पर शिरकत इसके जश्न का रंग बढ़ा दिया. इस बीच नौसेना दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भी 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी का शानदार आयोजन किया गया.
वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को भारतीय नौसेना की सराहना की. मुखर्जी ने इसे एक मजबूत, पेशेवर बल करार देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय शक्ति के एक 'प्रबल साधन' के रूप में काम करेगी. नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना के सभी कर्मियों को बधाई देते हुए मुखर्जी ने कहा कि नौसेना ने प्रभावी ढंग से भारतीय समुद्री हितों की रक्षा की है. वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौसेना ने कराची पर हमला किया था, उसी उल्लेखनीय सफलता की याद में नौसेना दिवस मनाया जाता है.
राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, '2016 के नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों, नाविकों, एवं असैन्य कर्मियों को बधाई एवं शुभकामना देता हूं.' उन्होंने नौसेना को एक मजबूत, सक्षम एवं पेशेवर बल करार देते हुए कहा कि इसने राष्ट्रीय समुद्री हितों की प्रभावी ढंग से रक्षा की है.
राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाले वर्षो में भारतीय नौसेना हमारी राष्ट्रीय शक्ति का एक प्रबल साधन बनेगी इसे लेकर वह आश्वस्त हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ दशकों से भारतीय नौसेना ने खुद को पूरी तरह से एक बहु आयामी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बल के रूप में बदल डाला है.
'Beating the Retreat' ceremony underway as part of the Navy Day celebrations at Gateway of India in Mumbai. pic.twitter.com/yrm5zQCjec
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसैनिकों को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सभी नौसैनिकों और उनके परिवार वालों को नौसेना दिवस की हार्दिक बधाई, हम नौसेना की व्यापक भूमिका का सम्मान करते हैं और हमारे नौसैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हैं.' देश में नौसेना की उपलब्धियों का जश्न मनाने और नौसैनिकों के संघर्षो की याद में प्रतिवर्ष चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.