प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व तंबाकू रहित दिवस के मौके पर तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुकता फैलाने और तंबाकू का सेवन न करके स्वस्थ भारत की नींव रखने का आह्वान किया.
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों के प्रति जागरूकता फैलाने और भारत में तंबाकू सेवन को कम करने की ओर काम करने का संकल्प लें.'
उन्होंने लिखा, 'तंबाकू न सिर्फ सेवन करने वालो बल्कि उनके आसपास रहने वालों को भी प्रभावित करती है. तंबाकू सेवन को ना कहकर हम स्वस्थ भारत की नींव रखें.'