इंडियन मुजाहिद्दीन का संस्थापक रहा यासिन भटकल कभी कोलकाता पुलिस के हाथों में आया था पद बाद में उसे रिहा कर दिया गया.
दरअसल कोलकाता पुलिस ने 2008 में जाली नोटों के मामले में भटकल को गिरफ्तार किया था पर बाद में वह रिहा हो गया.
वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि यह कोई नयी घटना नहीं है. संयुक्त पुलिस आयुक्त राजीब शर्मा ने कहा, ‘यह कोई नयी खबर नहीं है. पूरी दुनिया को इसके बारे में पता है.’