केन्द्र सरकार ने मंगलवार को पटना में गंगा नदी पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण और मौजूदा पुल के मरम्मत पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री सी पी जोशी से मुलाकात के दौरान इस आशय की सहमति बनी. जोशी के साथ अपनी करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने गांधी सेतु पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की. हमने इस पुल के समानांतर एक वैकल्पिक पुल के निर्माण का प्रस्ताव किया था और इसके लिए केन्द्र सरकार से अनापत्ति चाहते थे. इस पर सैद्धांतिक सहमति हो गयी है.’
नीतीश ने कहा कि इस पुल के निर्माण में पांच छह साल लगेंगे तब तक मौजूदा पुल का रखरखाव राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किया जायेगा और इसका खर्चा केन्द्र द्वारा वहन किया जायेगा. इस मौके पर जोशी ने कहा, ‘महात्मा गांधी सेतु पर चर्चा हुई. बिहार सरकार इस पुल के समानांतर एक वैकल्पिक पुल का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत करेगी.
उन्होंने कहा कि नये पुल के निर्माण होने तक वर्तमान पुल के मरम्मत की जरूरत है. इस मुलाकात के दोरान दोनों नेताओं ने बिहार में भागलपुर बाइपास के निर्माण और डुमरमरी पुल के निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा की.