scorecardresearch
 

एक और गांधी सेतु बनेगा पटना में!

केन्द्र सरकार ने मंगलवार को पटना में गंगा नदी पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण और मौजूदा पुल के मरम्मत पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी.

Advertisement
X
महात्मा गांधी सेतु
महात्मा गांधी सेतु

केन्द्र सरकार ने मंगलवार को पटना में गंगा नदी पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण और मौजूदा पुल के मरम्मत पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री सी पी जोशी से मुलाकात के दौरान इस आशय की सहमति बनी. जोशी के साथ अपनी करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने गांधी सेतु पर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की. हमने इस पुल के समानांतर एक वैकल्पिक पुल के निर्माण का प्रस्ताव किया था और इसके लिए केन्द्र सरकार से अनापत्ति चाहते थे. इस पर सैद्धांतिक सहमति हो गयी है.’

नीतीश ने कहा कि इस पुल के निर्माण में पांच छह साल लगेंगे तब तक मौजूदा पुल का रखरखाव राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किया जायेगा और इसका खर्चा केन्द्र द्वारा वहन किया जायेगा. इस मौके पर जोशी ने कहा, ‘महात्मा गांधी सेतु पर चर्चा हुई. बिहार सरकार इस पुल के समानांतर एक वैकल्पिक पुल का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नये पुल के निर्माण होने तक वर्तमान पुल के मरम्मत की जरूरत है. इस मुलाकात के दोरान दोनों नेताओं ने बिहार में भागलपुर बाइपास के निर्माण और डुमरमरी पुल के निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा की.

Advertisement
Advertisement