उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला कारागार से लाये गये दो अपराधियों ने सुनवाई के दौरान जज पर जूता फेंका और इस घटना के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए एक अपराधी फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि आजीवन कारवास काट रहे दया राम को हत्या के अन्य आरोपी राहुल सिंह के साथ अदालत में सुनवाई के लिए लाया गया था. दोपहर बाद जब सुनवाई चल रही थी कि अचानक दया राम ने जज पर अपना जूता उतार कर फेंका तो अदालत में हंगामा खड़ा हो गया.
दया राम की इस हरकत से सुरक्षाकर्मियो ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और अफरातफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए दूसरा हत्यारोपी राहुल सिंह मौके से फरार हो गया.
इस घटना के बाद जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है.