दादर से ठाणे जा रही लोकल में, सायन और कुर्ला के बीच, पायदान पर लटके 8 यात्री, गिर पड़े. ट्रेन उस वक्त, पूरी रफ्तार में थी. इस हादसे में, एक यात्री की जान चली गई. बताया जा रहा है, कि यात्रियों पर पीले रंग का पाउडर फेंका गया था.
रेल अधिकारियों ने बताया, ‘माना जा रहा है कि उनके ऊपर एक पीले रंग का पाउडर फेंका गया जिससे उनकी आंखों में जलन हो गयी और वह नीचे गिर गए.’ यह सभी दादर-ठाणे लोकल में सफर कर रहे थे और रात करीब आठ बजे यह हादसा हुआ.