मणिपुर की राजधानी इम्फाल में बम धमाका हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं.
धमाका गुरुवार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर पश्चिमी इम्फाल स्थित असम राइफल्स के दफ्तर के पास हुआ. धमाका आईईडी से हुआ. यह आतंकी घटना थी या नहीं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, धमाका बाजार के इलाके में हुआ जहां ठीक-ठाक भीड़ रहती है. धमाके के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है.