चेन्नई के थीम पार्क किशकिंता में टेस्ट ड्राइव के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. डिस्को डांसर नामक राइडर से गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 9 अन्य घायल हो गए. ये थीम पार्क ताम्परम के निकट है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को ज्वॉय राइड का ट्रायल किया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. हादसे में डिस्को डांसर नाम का ज्वॉय राइड अचानक गिर गया और तीन टुकड़ो में टूट गया. पुलिस ने मामले में थीम पार्क के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
WATCH: Giant wheel that collapsed in Chennai's Kishkinta Amusement Park claiming 1 life and injuring 9. 2 arrestedhttps://t.co/QgipERPREv
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
इस हादसे में 19 साल के एस मनिकृष्णन घायल हो गए थे, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना में घायल लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में एक 12वीं का छात्र भी घायल हुआ है, जो वहां पार्ट टाइम जॉब कर रहा था.
'उसे जबरन राइड पर बिठाया'
बताया जाता है कि 17 साल का लोकेश थीम पार्क में जूस की दुकान लगाता था. उसे अभी काम पर आए दो दिन ही हुए थे. लोकेश के पिता वेलन कहते हैं, 'उसे जबरन राइड पर बिठाया गया. उसका हाथ टूट गया है. चेहरे और पैरों में भी चोटें आई हैं. मुझे उसे काम पर हीं भेजना चाहि था.' बता दें कि लोकेश उन 28 लोगों में शामिल था, जो राइड पर सवार हुए थे.
अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग
घायलों के परिजनों ने थीम पार्क के अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. जिस थीम पार्क में यह हादसा हुआ उसका नाम किशकिंता है. पिछले साल बाढ़ आने से पहले डिस्को डांसर नाम का यह झूला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था. बाढ़ के दौरान इसे काफी नुकसान पहुंचा और बीती रात इसे सार्वनजिक तौर पर दोबारा खोलने से पहले इसका ट्रायल रन लिया जा रहा था. उसी दौरान कर्मचारियों के साथ यह हादसा हुआ.