scorecardresearch
 

रसोई गैस का एक सिलेंडर मिलेगा 642 रुपये में

सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रहा है जिसे अगर लागू किया गया तो आपको रसोई गैस का सिलेंडर पाने के लिए 642 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं.

Advertisement
X

सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रहा है जिसे अगर लागू किया गया तो आपको रसोई गैस का सिलेंडर पाने के लिए 642 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं.

Advertisement

642 रुपए का एक सिलेंडर. इसे सुनकर आप भले ही घबरा गए होंगे लेकिन सूत्रों की माने तो पेट्रोलियम मंत्रालय एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रहा है जो अगर लागू हो गया तो आपको एक रसोई गैस सिलेंडर के इतने ही दाम चुकाने पड़ सकते हैं.

प्रस्ताव के मुताबिक एक ग्राहक को साल में रसोई गैस के सिर्फ 4 रिफिल ही रियायती दरों पर दिए जाएं. 4 से ज्यादा जितने सिलेंडर ग्राहक ले उसके लिए वो 642 रुपए प्रति रिफिल चुकाएं जो बिना सब्सिडी के उसका वर्तमान बाजार भाव है.

गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल ग्राहकों को एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए 1400 रुपए की सब्सिडी दी जाए लेकिन उन्हें भी 4 के बाद रिफिल सिलेंडर 642 रुपए के भाव पर ही दिए जाएं. सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ये प्रस्ताव तेल के दाम तय करने के लिए बने मंत्रियों के समूह सामने रखेगा जो इस पर फैसला लेगा.

Advertisement

हालांकि खबर ये भी है कि संसद की एक समिति ने सिफारिश की है कि जिन लोगों की आय 6 लाख रुपए सालाना से ज्यादा है उन्हें रसोई गैस पर सब्सिडी न दी जाए.

सरकार का कहना है कि इस साल सब्सिडी के चलते सरकारी तेल कंपनियों को 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का घाटा होने की आशंका है और ये कदम इसी घाटे को कम करने की कोशिश है. हालांकि माना जा रहा है कि इस तरह के प्रस्ताव को अमल में लाना कोई आसान काम नहीं होगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement