तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने का सिलसिला रुक नहीं रहा. पुलिस ने सोशल मीडिया पर जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है.
50 लोगों के खिलाफ दर्ज हो चुका है मामला
पुलिस ने शनिवार को इस शख्स को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के साथ ही इस सिलसिले में तमिलनाडु में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की संख्या सात हो गई है और अब तक 50 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
गया है.
पुलिस ने नोटिस देने के बाद किया गिरफ्तार
जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अफवाह प्रसारित करने पर तूतीकोरिन जिले के 24 वर्षीय एंटनी जेसुराज को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने को बताया, ‘हमने उसे एक नोटिस
दिया था. जांच के बाद हमने उसे गिरफ्तार किया है.’जयललिता 22 सितंबर से इंफेक्शन से पीड़ित हैं. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
जया के बीमार होने की खबरों से दुखी AIADMK कार्यकर्ता ने किया सुसाइड
दो दिन पहले जयललिता के अस्वस्थ होने की खबरों से दुखी 70 साल के एक एआईएडीएमके कार्यकर्ता ने तिरूपुर जिले में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, तिरूपुर में एआईएडीएमके के नगर सचिव रह चुके वेल्लायप्पन 22 सितंबर को जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही काफी परेशान थे. वेल्लायप्पन ने घर में जहर खा लिया. उन्हें बाद में सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.