scorecardresearch
 

नितिन गर्ग की हत्या के सिलसिले में एक और गिरफ्तार

विक्टोरिया पुलिस ने भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या के सिलसिले में एक और किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस संबंध में कल भी एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X

Advertisement

विक्टोरिया पुलिस ने भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या के सिलसिले में एक और किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस संबंध में कल भी एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के एक वक्तव्य में कहा गया है कि होमीसाइड स्क्वाड ने नितिन की हत्या के सिलसिले में याराविले से 16 वर्षीय एक और किशोर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि किशोर पर हत्या में साथ देने का आरोप लगा है. उसे जमानत दे दी गई है. वह सुनवाई के लिए नियत तिथि पर बाल अदालत में पेश होगा. किशोर की पहचान जाहिर नहीं की गई है.

पुलिस ने नितिन की हत्या के संबंध में कल ही एक और किशोर को गिरफ्तार किया था. नितिन की दो जनवरी को हत्या कर दी गई थी, उस समय वह अपने काम पर जा रहा था.

Advertisement

इस हत्या की दोनों देशों ने निंदा की थी. विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इसे ‘मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध’ और ‘निर्दोष भारतीयों पर अमानवीय नृशंस हमले’ की संज्ञा दी थी.

Advertisement
Advertisement