scorecardresearch
 

सम्मान के नाम पिता ने की शादीशुदा बेटी की हत्‍या

पिछले कुछ महीनों से लापता एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का संदेह है. पुलिस ने रविवार को बताया कि संभवत: महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने मिली भगत कर हत्या कर दी.

Advertisement
X

पिछले कुछ महीनों से लापता एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का संदेह है. पुलिस ने रविवार को बताया कि संभवत: महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने मिली भगत कर हत्या कर दी.

Advertisement

महिला की रहस्यमय गुमशुदगी का खुलासा करने के लिए हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस ने महिला के पिता राजबीर, मामा राजिंदर और एक सहयोगी सुरिंदर को 21 वर्षीया कुसुम की हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक पिछले साल 5 जुलाई को कुसुम ने करनाल जिले के घरौंदा कस्बे के समीप स्थित सदारपुर गांव में अपने घर से करमबीर के साथ भागकर शादी की थी. 18 जुलाई तक नवविवाहित जोड़ा पुलिस की सुरक्षा में रहा और बाद में करमबीर पत्नी के साथ कुरुक्षेत्र जिले में स्थित अपने घर गया.

16 अक्टूबर को कुसुम ने शाहाबाद कस्बे में पुलिस से शिकायत कर अपने पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि उसका पति उसे पिता के घर वापस जाने के लिए कहता है.

Advertisement

इसके बाद वह अपने मामा के घर चली गई और 30 अक्टूबर तक वहां रही. उसकी शिकायत पर 29 दिसंबर को पति करमबीर, उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज किया गया.

6 जनवरी को करमबीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 16 अक्टूबर से ही कुसुम लापता है. इसके बाद करनाल जिला पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया.

7 जनवरी को विशेष टीम ने कुसुम के पिता राजबीर को गिरफ्तार किया जिसने 30 अक्टूबर को अपने दो किशोर बेटों की मदद से बेटी की हत्या कर शव को अपने घर के आहते में दफन करना कबूल कर लिया.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 2 नवंबर को राजबीर के साले राजिंदर ने कब्र खोद कर कुसुम की लाश निकाल ली और एक कार में लाद कर ले गया और शव को नहर में फेंक दिया. इसी के आधार पर राजिंदर और सुरिंदर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब कुसुम का शव नहर से बरामद करने की कोशिश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement