भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने यह बात मानने से इंकार कर दिया कि स्पाट फिक्सिंग के स्कैंडल के बाद यह खेल साफ सुथरा नहीं रहा और कहा कि दुनिया भर के क्रिकेटरों की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.
हरभजन यहां मुंबई इंडियंस के लिये चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट में खेलने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ खिलाड़ी स्पाट फिक्सिंग में लिप्त हैं इसलिये सभी क्रिकेटरों की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाये जा सकते.
हरभजन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में खेल में जो कुछ भी हुआ है, वह खेल के लिये मनोबल कम करने वाला है. इससे खेल की बदनामी हुई है. लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी होने के नाते आपको खेल भावना के अंतर्गत क्रिकेट खेलना होता है. आपको साफ सुथरा खेल खेलना चाहिए.’