'वन रैंक, वन पेंशन' के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की नाराजगी बनी हुई है. पूर्व सैनिक मोदी सरकार से खफा होकर सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं.
Delhi: Ex-servicemen protest over delay in One Rank One Pension (OROP) at Jantar Mantar. pic.twitter.com/tlihIeoskp
— ANI (@ANI_news) June 15, 2015
केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
पूर्व सैनिकों का केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप है. पूर्व सैनिकों ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव से पहले 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का वादा किया था. एक साल में भी सरकार इस मुद्दे पर बिलकुल आगे नहीं बढ़ी है''. रविवार को पूर्व सैनिकों ने देश के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया. पठानकोट में भी सैनिकों ने प्रदर्शन किया.
धैर्य रखें पूर्व सैनिक: रक्षा मंत्री
'वन रैंक, वन पेंशन' योजना के लागू होने में देरी पर पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते धैर्य रखने की बात कही है. रविवार को पर्रिकर ने कहा, 'जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और पूर्व सैनिकों को धैर्य रखना चाहिए.' सीमा सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों और समाधानों पर एक सम्मेलन को संबोधित करते जयपुर में पर्रिकर ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने जो वादे किए हैं, सभी पूरे किए जाएंगे. लेकिन कुछ लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है.'