सेना में 'वन रैंक, वन पेंशन' (OROP) लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ और वक्त मांगा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सरकार OROP को मंजूर कर चुकी है, लेकिन इसे व्यवहार में लाने के लिए अभी और वक्त चाहिए.
75 दिनों से धरना जारी
सेना से रिटायर हो चुके सैनिक OROP की मांग को लेकर पिछले 75 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार शुक्रवार को OROP का ऐलान कर सकती है, पर ऐसा हो न सका.
1965 की जीत: पूर्व सैनिक करेंगे कार्यक्रम का बहिष्कार
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूर्व सैनिक शुक्रवार को जंतर-मंतर पर जुटे हैं, लेकिन ये सभी सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. पूर्व सैनिकों ने OROP मांग पेंडिंग होने की वजह से सरकार द्वारा 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद में रखे गए कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
आयोजकों ने 1965 की जंग के पूर्व नायकों और उसमें शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को शुक्रवार दिन में जंतर-मंतर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.