scorecardresearch
 

वन रैंक वन पेंशन : रिटायर्ड मेजर बोले- हमारे दिल टूट गए, रामदेव ने कहा- मांग जायज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 69वें सवेरे को सपनों का सवेरा बताया. लेकिन फौजियों का सपना फिर अधूरा छोड़ दिया. इस पर रिटायर्ड मेजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज हमारे दिल टूट गए. वहीं, स्वामी रामदेव खुलकर फौजियों के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार को फौजियों की इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 69वें सवेरे को सपनों का सवेरा बताया. लेकिन वन रैंक, वन पेंशन का फौजियों का सपना फिर अधूरा रह गया. मोदी ने इसे लागू करने का ऐलान नहीं किया. इस पर रिटायर्ड मेजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज हमारे दिल टूट गए.

Advertisement

वहीं, स्वामी रामदेव खुलकर फौजियों के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार को फौजियों की इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. पूरे देश को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आजादी की इस नई सुबह वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा करेंगे. लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया.

OROP हमें मंजूर, पर बातचीत जारी
मोदी ने फौजियों से कहा कि मैं तिरंगे के नीचे खड़ा होकर आपको भरोसा दिलाता हूं कि OROP हमें सैद्धांतिक तौर पर मंजूर है. इस पर संबंधित पक्षों से बातचीत जारी है. लेकिन इस पर अभी और काम करना है. जरूर कुछ सकारात्मक होगा.

अभी नहीं मिल पाया समाधान
मोदी ने कहा कि पिछले कई साल में कई सरकारें आई और गई. OROP की समस्या उन सबके सामने भी आई. मोदी ने सैनिकों को देश की ताकत, खजाना और उर्जा बताते हुए स्वीकार किया कि सत्ता में आने के बावजूद लंबे समय से लटकी इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं मिल पाया है.

Advertisement

जंतर-मंतर पर लगे 'शर्म करो, शर्म करो' के नारे
पूर्व सैन्यकर्मी 62 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर वन रैंक, वन पेंशन की मांग पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने भी बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर उत्सुकता से मोदी का भाषण सुना. लेकिन कुछ ही देर में उदास हो गए. जंतर-मंतर पर कुछ लोगों ने 'शर्म करो, शर्म करो' के नारे भी लगाए।

Advertisement
Advertisement