सियाचिन में 3 फरवरी को हुए भीषण हिमस्खलन में 35 फीट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे रहने और मौत से युद्ध करने के बाद, सोमवार को लांस नायक हनमन थप्पा कोप्पड जिंदा लौट आए हैं. सेना के शीर्ष अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनके जिंदा मिलने की पुष्टि की है. उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनमन थप्पा से मिलने अस्पताल पहुंचे.
हालत नाजुक
लांस नायक हनमन थप्पा की हालत नाजुक है और वे अभी कोमा में हैं. हनमन थप्पा को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उन्हें निमोनिया हुआ है. लिवर और किडनी काम नहीं कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर लो है. सदमे में हैं. डॉक्टर उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आर्मी अस्पताल के लिए निकलने से पहले ट्वीट किया और कहा , 'सारे देश के लोगों की प्रार्थनाओं के साथ मैं लांस नायक हनमन थप्पा से मिलने जा रहा हूं.' मोदी करीब 15 मिनट तक अस्पताल में रहे.
Going to see Lance Naik Hanumanthappa, with prayers from the entire nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2016
क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट
1. कोमा में हैं लांसनायक
2. हनमन थप्पा को लगा है गंभीर सदमा
3. निमोनिया से पीड़ित हैं
4. ब्लड प्रेशर काफी लो है
5. किडनी और लीवर भी ठीक से नहीं कर रहे काम
सलामती के लिए देशभर में प्रार्थना
हनमन थप्पा की सलामती के लिए देशभर में प्रार्थना की जा रही हैं. वाराणसी में गंगा घाटों पर इस वीर जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए प्रार्थना और आरती की गई.
Special prayers being offered for Lance Naik Hanumanthappa at Ganga Ghat in Varanasi (UP). pic.twitter.com/Jiosw6oBAT
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
WATCH: Special prayers being offered for Lance Naik Hanumanthappa at Ganga Ghat in Varanasi (UP).https://t.co/ZRqxJngrvt
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
रक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य का लिया जायजा
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी आरआर अस्पताल गए और लांस नायक हनमन के इलाज का जायजा लिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं.
Doctors are trying their best. My prayers are with him: Manohar Parrikar after visiting Lance Naik Hanumanthappa pic.twitter.com/d0wdQTKhey
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
48 hours time is required to assess: Manohar Parrikar after visiting Lance Naik Hanumanthappa #SiachenMiracle
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
RR हॉस्पिटल में हो रहा है इलाज
लांस नायक हनमन थप्पा को C 130 विमान से इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है. एयरपोर्ट से उन्हें सीधे धौला कुआं स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया है. एयर एंबुलेंस में ही उनके साथ डॉक्टरों की टीम भी थी. फिलहाल हनमन थप्पा की हालत गंभीर मगर स्थिर बताई जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि हिमस्खलन में फंस कर पेट्रोलिंग कर रहे सभी दस जवान शहीद हो गए हैं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, सियाचिन में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में तलाश किए जा रहे 10 जवानों में से लांस नाइक हनमन थप्पा को बर्फ के नीचे जिंदा पाया गया. हनमन थप्पा के अलावा बाकी सभी जवानों की मौत हो चुकी है.
हनमानथप्पा की हालत काफी गंभीर
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने जानकारी दी है कि सियाचिन हिमस्खलन में लापता 10 जवानों में से कर्नाटक के लांस नायक हनमन थप्पा कोप्पड को बर्फ में से जिंदा निकाला गया है. फिलहाल हनमन थप्पा की हालत काफी गंभीर है.
बाकी 9 सैनिकों के शव मिले
लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में दबे 19 मद्रास रेजिमेंट के नौ जवान अपने साथी लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड़ की तरह खुशनसीब नहीं निकले. हनमनथप्पा को बर्फ के बीच से जीवित निकाले जाने के बाद रेस्क्यू टीम के हाथ बाकी नौ जवान के शव ही लगे.
सेना ने मंगलवार को बाकी नौ जवानों के शव मिलने के बाद सियाचिन में हिमस्खल के बाद शुरू किया गया बचाव अभियान खत्म कर दिया. जवानों के शवों को सियाचिन बेस कैंप लाया गया है, जहां से उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके घर भेजा जाएगा.
पत्नी ने मंदिर जाकर की पूजा
Wife of Lance Naik Hanumanthappa (found in Siachen after 6 days of avalanche) goes to a temple in Dharwad, Karnataka pic.twitter.com/pCEKP0zPUy
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना #SiachenMiracle
सियाचिन में 35 फीट मोटी बर्फ की परत के नीचे तकरीबन 6 दिन तक दबे रहने के बाद भी जिंदा निकलने वाला लांसनायक टि्वटर का भी नायक रहा. मंगलवार सुबह से ही ट्विटर की नौ सीढि़यां चढ़कर 10:42 तक #SiachenMiracle टॉप पर ट्रेंड करने लगा.