scorecardresearch
 

बेहतर तालमेल के लिए बीजेपी हेडक्वार्टर में बैठेंगे सरकार के मंत्री

पार्टी और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए अगले बुधवार से प्रतिदिन केंद्र सरकार के एक मंत्री बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पार्टी और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए अगले बुधवार से प्रतिदिन केंद्र सरकार के एक मंत्री बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में इसकी पहल की थी. इसका उद्देश्य न केवल सरकार और पार्टी के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना है, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं से भी प्रतिक्रिया प्राप्त करना है.

इस प्लान की शुरुआत भारी उद्योग राज्यमंत्री पी राधा कृष्णन करेंगे. वह 30 जुलाई को शाम 4 से 6 बजे तक पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि प्रत्येक मंत्री महीने में एक बार पार्टी मुख्यालय में उपस्थित रहेगा. वह पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की बात सुनेगा.

सभी मंत्रियों से दिल्ली से बाहर यात्रा करने पर राज्यों के पार्टी कार्यालयों में जाने को भी कहा गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय इस कवायद को शुरू किया गया था. उस समय बीजेपी नीत सरकार के मंत्री ‘सहयोग’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से मिलते थे.

Advertisement
Advertisement