scorecardresearch
 

मंत्री बोले- प्याज की कीमतों में उछाल के कारण गोवा में पर्यटन में गिरावट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक लोबो कई रेस्टोरेंट, लाउंज बार्स और होटलों के मालिक हैं. लोबो कलांगुते विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, जहां राज्य के सबसे लोकप्रिय समुद्र तट कलांगुते, बागा और कैंडोलिम स्थित हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत रही 170 रुपये प्रति किलोग्राम
  • भारतीय पर्यटक करते प्याज और मिर्च की मांग, मिलती है गोभी

प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगे प्याज से आम आदमी परेशान है. वहीं क्रेंन्द्र सरकार दूसरे देशों से प्याज मंगवा रही है. वहीं इस बीच गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो के अनुसार गोवा में पर्यटन क्षेत्र में आई कमी का कारण आर्थिक मंदी नहीं, बल्कि प्याज की कीमतों में वृद्धि है, जिसके चलते राज्य में कम पर्यटक आए.

पर्यटक मांग रहे खाने में प्याज

लोबो ने कहा, 'इस साल गोवा में कम पर्यटक आए. भारतीय पर्यटक खाने के साथ प्याज और मिर्च की मांग करते हैं. बढ़ी कीमतों के कारण उन्हें इसके स्थान पर गोभी और मिर्च दी जा रही है.'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक लोबो कई रेस्टोरेंट, लाउंज बार्स और होटलों के मालिक हैं. लोबो कलांगुते विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, जहां राज्य के सबसे लोकप्रिय समुद्र तट कलांगुते, बागा और कैंडोलिम स्थित हैं.

Advertisement

प्याज की कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम

गोवा में भी पिछले कुछ हफ्तों से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. रिटेल मार्केट में शुक्रवार को प्याज की कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बता दें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, एमएमटीसी ने तुर्की से 4,000 टन प्याज आयात का एक और ऑर्डर दिया है. बताया जा रहा है कि आयात की यह खेप जनवरी मध्य तक पहुंचेगी.

वहीं सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा था कि चार हजार टन का यह ताजा ऑर्डर 17,090 टन प्याज आयात के लिए पहले किए गए अनुबंध से अलग है जिसमें मिस्र से 6,090 टन और तुर्की से 11,000 टन प्याज का आयात करना शामिल है.

Advertisement
Advertisement