scorecardresearch
 

आपको फिर से रुलाने की तैयारी में प्याज, 50 फीसदी तक बढ़े दाम

पहले खराब मानसून की खबर आई और अब प्याज लोगों को रुलाने की तैयारी में है. पिछले एक हफ्ते से लगातार सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र में ही प्याज का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. खबर है कि यहां प्याज के दाम में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है.

Advertisement
X
महंगा हो सकता है प्याज
महंगा हो सकता है प्याज

पहले खराब मानसून की खबर आई और अब प्याज लोगों को रुलाने की तैयारी में है. पिछले एक हफ्ते से लगातार सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र में ही प्याज का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. खबर है कि यहां प्याज के दाम में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है.

Advertisement

मुंबई में 1 जून को प्याज 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे, लेकिन अब खुदरा बाजार में उसी प्याज का दाम 25 से 30 रुपये के बीच आ गया है. यानी प्याज दोगुने से ढाई गुना तक महंगा हो गया है. साफ है इसका असर देश में भी होगा. महाराष्ट्र से देश में प्याज सप्लाई सबसे ज्यादा है. अभी हर शहर में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

प्याज, दूध के दाम पर सरकार की नजर
सरकार ने ऐलान किया है वो प्याज के दाम के बढ़ोतरी पर करीब से नजर रख रही है और घरेलू बाजार में इन जिंसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये उपयुक्त कदम उठाएगी.

वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने बुधवार को कहा था कि प्याज और दूध महत्वपूर्ण हैं. हम कीमतों पर नजर रखे हुए हैं और जब भी जरूरत होगी, उपयुक्त कदम उठाये जाएंगे.’

Advertisement

पिछले साल के मुकाबले देश के अधिकतर शहरों में खुदरा बाजार में प्याज 5 रुपये किलो महंगा है. फिलहाल प्याज का दाम दिल्ली में 20 से 25 रुपये किलो है. एक वर्ष पूर्व यह 17 रुपये किलो था.

उन्होंने कहा, ‘कृषि निर्यात के बारे में हमारा रूख यह रहा है कि जहां तक संभव हो, इसे खोला जाना चाहिए लेकिन यह घरेलू मांग और आपूर्ति से निर्धारित होता है.’ खेर ने कहा कि सरकार ने स्थिति की समीक्षा की है और फिलहाल गेहूं और चावल को लेकर चिंता का कोई कारण नहीं है.

Advertisement
Advertisement