scorecardresearch
 

फिर रुलाने लगी प्याज, दो दिनों में दाम पहुंचा 80 रुपये किलो

बेमौसम बारिश और अवाक कम होने के कारण एक बार प्याज के दाम आसमान छूने लगी हैं. कुछ दिन पहले तक 50 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज 80 रुपये किलो बिक रहा है.

Advertisement
X
प्याज के दामों में फिर उछाल (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
प्याज के दामों में फिर उछाल (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

  • देश में एक बार फिर प्याज के दामों में उछाल
  • प्याज की कीमतों में नहीं आएगी स्थिरता

बेमौसम बारिश और अवाक कम होने के कारण एक बार प्याज के दाम आसमान छूने लगी हैं. कुछ दिन पहले तक 50 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज 80 रुपये किलो बिक रहा है. सोमवार को दाम 70 रुपय किलो था. आने वाले समय में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना है.

किसानों का कहना है कि मार्केट में प्याज की कमी के कारण दाम में इजाफा हो रहा है. आने वाले 10-15 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंडियों में प्याज और टमाटर की आपूर्ति में काफी अड़चन आ रही है. इस वजह से प्याज और टमाटर के दामों में इजाफा हो गया है. जब प्याज थोक मंडी से रिटेल बाजार में जाती है, तो इसके दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाते हैं. वहीं टमाटर रिटेल मार्केट में इन दिनों 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने प्याज और दालों के दाम को नियंत्रण में रखने के लिए नैफेड को बफर स्टॉक से दाल और प्याज की सप्लाई जारी रखने का निर्देश दिया था. देश में प्याज और दाल की कीमतों और उपलब्धता के साथ-साथ सरकार के बफर स्टॉक की समीक्षा के लिए उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक हुई थी.

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नैफेड, मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार, दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि और उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement