त्रिपुरा सूचना आयोग (टीआईसी) ने सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत की है.
राज्य सूचना आयुक्त बीके चक्रबर्ती ने बताया कि राज्य की लोग अब आरटीआई के आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने आयोग की शिकायतों को ऑनलाइन पाने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है.
चक्रबर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने इस सिस्टम का शुभारंभ करते हुए संवाददाताओं को बताया कि त्रिपुरा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने इसकी शुरुआत की है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में आयोग के वजूद में आने के बाद से इस कानून के तहत अब तक 20,000 से अधिक आरटीआई आवेदन आए हैं. त्रिपुरा में आरटीआई के निपटान की दर 95 फीसदी है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है.