scorecardresearch
 

अब ये ही हैं किरण बेदी के लिए 5 ऑप्शन

चुनाव हमेशा जीतने के लिए ही नहीं लड़े जाते . कई दफे चुनाव लड़ना महज एक चुनौती होती है . चुनौती जैसे अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में मोदी को दी थी.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

चुनाव हमेशा जीतने के लिए ही नहीं लड़े जाते . कई दफे चुनाव लड़ना महज एक चुनौती होती है . चुनौती जैसे अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में मोदी को दी थी. जैसे केजरीवाल ने दिल्ली में शीला दीक्षित को चुनौती दी थी. इन दोनों चुनौतियों में अलग अलग नतीजे आए. क्या किरण बेदी का चुनाव लड़ना भी वैसी ही एक आम चुनौती थी? कम से कम ऐसा तो नहीं कहा जा सकता. बीजेपी ने पूरी कार्ययोजना बनाकर मास्टर स्ट्रोक खेला था – और किरण बेदी को भी शायद इसका अरसे से इंतजार था.

क्या-क्या संभावनाएं हैं?
1.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शर्मनाक दूसरा स्थान मिला है. बेदी खुद हार गईं हैं. लेकिन अब उन पर जिम्मेददारी होगी कि वे विधानसभा में न सही दिल्ली के लोगों के बीच रहकर यह दायित्व निभा सकती हैं. बशर्ते वे मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार हों.

2. किरण बेदी ने कहा है कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह अपने विधान सभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करेंगी. वैसे पुलिस सेवा से वीआरएस लेने के बाद किरण बेदी सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं.

3. और कुछ न सही तो किरण बेदी के पास एक रास्ता सुरक्षित बचा है. वो वैसे ही ऑक्सफोर्ड और दूसरे फोरम पर लेक्चर देने में व्यस्त हो जाएं. जैसे चुनाव हारने या शासनकाल खत्म होने के बाद पश्चिम देशों के नेता करते हैं. किरण बेदी ने ये संकेत पहले ही दे रखा है.
 
4. बीजेपी चाहे तो किरण बेदी को केंद्र सरकार में शामिल किया जा सकता है. जैसे अमेठी में राहुल गांधी से लोक सभा चुनाव हार जाने के बाद स्मृति ईरानी को कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. अब सवाल ये है कि क्या बीजेपी को किरण बेदी की भी उतनी ही जरूरत है जितनी स्मृति ईरानी की ?

5. वैसे अगर नसीब की बात करें तो दिल्ली चुनावों में किस्मत ने भले ही किरण बेदी का साथ न दिया हो पर उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने एक ऐसी पार्टी से नाता जोड़ा है जिसके पास एक मजबूत ‘नसीबवाला’ है. मजे की बात ये है कि किरण की ‘किस्मत’ लिखनेवाली कलम भी उसी मजबूत नसीबवाले के पास है.
बाकियों की तरह, किरण बेदी के अगले असाइनमेंट का हमें भी इंतजार है.

Advertisement
Advertisement