scorecardresearch
 

संजय दत्त के लिए राहत की उम्मीद बहुत कम: माजिद मेमन

वर्ष 1993 के मुम्बई विस्फोट मामले में कई आरोपियों का बचाव करने वाले जानेमाने अधिवक्ता माजिद मेमन ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पांच वर्ष जेल की सजा सुनाये जाने के बाद अभिनेता संजय दत्त को अब राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है.

Advertisement
X

वर्ष 1993 के मुम्बई विस्फोट मामले में कई आरोपियों का बचाव करने वाले जानेमाने अधिवक्ता माजिद मेमन ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पांच वर्ष जेल की सजा सुनाये जाने के बाद अभिनेता संजय दत्त को अब राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है.

Advertisement

मेमन ने फैसला सुनाये जाने के बाद कहा, ‘उनके पास एक वृहद पीठ में जाने या पुनरीक्षण याचिका दायर करने का मौका बहुत संकीर्ण है लेकिन उस स्थिति में भी मुझे भय है कि जब तक आज के आदेश पर रोक नहीं लगती उन्हें जेल जाना होगा.’ उन्होंने सजा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि चूंकि अभिनेता ने 18 महीने की सजा काट ली है, वह उम्मीद कर रहे थे कि न्यायालय उनके खिलाफ सबूतों पर गौर करके और अकेले दत्त पर लागू तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ‘पहले ही काटी गई सजा का लाभ’ दे सकती है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन अपने विवेक और निष्पक्षता में उच्चतम न्यायालय को लगा कि उन्हें पांच वर्ष की सजा सुनाये जाने की आवश्यकता है. इसके फलस्वरूप उन्हें वापस जेल में जाकर अपनी बाकी सजा काटनी होगी.

Advertisement

दस दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील करने के बारे में मेमन ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि ये युवा केवल मोहरे हैं. उनका इस्तेमाल कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा पैदल सैनिकों के रूप में किया गया. दूसरी बात है कि उन्होंने 18 से 20 वर्ष पहले ही जेल में काट लिये हैं.’

Advertisement
Advertisement