भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सिर्फ बीजेपी व कम्युनिस्ट पार्टियों में ही आंतरिक लोकतंत्र है. इस तरीके से उन्होंने देश में दक्षिण और वाम के बीच एक असामान्य समानता कायम करने की कोशिश की है.
शाहनवाज ने कहा, 'कोई पार्टी नेताजी की पार्टी है, कोई पार्टी बहनजी की पार्टी है और कोई सोनियाजी की पार्टी है.'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'केवल बीजेपी और वाम दल ही सहमति के आधार पर फैसला लेते हैं. लोकतांत्रिक दल सिर्फ हम ही हैं.'
शाहनवाज ने किसी वामदल का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'मैं सभी दलों का नाम नहीं लेना चाहता.'