शनिवार को आम आदमी पार्टी में चले घमासान के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा आम आदमी पार्टी में अब वही लोग रह पाएंगे, जिन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रखना चाहेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने NC की बैठक में क्या कहा, पढ़ें पूरा भाषण
AAP के घमासान पर उन्होंने कहा, 'मैं तो पहले ही कहता था, खाता न बही, केजरीवाल जो कहे सही. अब यह सही साबित हो गया है. आप में उदारवादी और धर्मनिरपेक्ष लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.' पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ केजरीवाल के स्टिंग ऑपरेशन में भद्दी भाषा इस्तेमाल करने के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, अब जनता ही देखे कि जिन्हें साफ-सुथरी और पारदर्शी राजनीति के लिए विधानसभा चुनाव में चुना था, अब वह कैसा आचरण कर रहे हैं.
राज्यसभा के सत्रावसान के बाद केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के लिए नया अध्यादेश लाए की खबरों पर दिग्विजय ने कहा, 'कांग्रेस देखेगी कि केंद्र सरकार कैसा विधेयक या अध्यादेश लाती है, उसके मुताबिक ही पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी.'
-इनपुट भाषा से