scorecardresearch
 

सिर्फ कड़ी मेहनत करना जानती हूं: लारा दत्ता

इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता से बात की. लारा दत्ता ने कहा है कि वे मजदूर क्‍लास की लड़की हैं और केवल मेहनत करना जानती हैं. पेश हैं प्रमुख अंशः

Advertisement
X

Advertisement

इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता से बात की. प्रमुख अंशः

आप मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं, जहां ज्यादा समझदार लड़कियां जाती हैं. लेकिन शायद वे एक्टिंग में कम कामयाब हो पाती होंगी. अक्ल और एक्टिंग में क्या कनेक्शन है?
हां, बिलकुल है. अगर आपको इस इंडस्ट्री में आगे जाना है और बने रहना है तो इसमें काफी होशियार और अक्लमंद रहना बहुत जरूरी है.

पूर्व मिस इंडिया प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्य राय फिल्मों में आपसे आगे निकल गईं.
जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी, उस समय फिल्मों में आने को सोचा भी न था. मेरा मकसद था कि जर्नलिज्म में चली जाऊं. हां, मुझे बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक जरूर था. मैंने हमेशा सोचा था कि अगर एक्टिंग करूंगी तो थिएटर कलाकार बनूंगी. जब पहली फिल्म अंदाज मिली, उस समय यह तक पता नहीं था कि राज कंवर कौन हैं, जबकि वही इस फिल्म के डायरेक्टर थे.

तो वहीं से प्रियंका चोपड़ा से कंपीटिशन शुरू हुआ.
प्रियंका को हमेशा पता था कि उसे यहां आना है, क्या करना है. मैंने हमेशा कहा है कि मैं मजदूर क्लास की लड़की हूं. मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करना जानती हूं. नेटवर्किंग और कनेक्शन जैसी चीजों के बारे में मुझे पता नहीं था.

2004 में डाइवर्जन हो गया होगा क्योंकि आपकी पर्सनल लाइफ में कोई आ गया.
असल में ये शख्स 1998 से ही मेरे लाइफ में आ गए. जब मैं मिस इंडिया कर रही थी और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया तो इनसे काफी सहयोग मिला. मैं हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप के बारे में काफी खुली रही हूं.

दोरजी के साथ आपका फर्स्ट लव होगा. फर्स्ट लव में इन्वॉल्वमेंट काफी ज्यादा होता है. उस समय आपकी उम्र काफी कम थी जबकि प्रियंका ने सोचा कि पहले कॅरियर; लव बाद में कर लेंगे. 
छोटी जरूर थी लेकिन परिपक्वता काफी थी. तब तक मैं बिल क्लिंटन, नेल्सन मंडेला और थाइलैंड के प्रधानमंत्री से मिल चुकी थी.
 
तो उन वर्षों में आप फिल्मों में काफी पीछे रह गईं, जबकि प्रियंका और ऐश्वर्य आपसे काफी आगे निकल गईं.
मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं अपने को जान लूं कि एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे क्या करना है. मुझे अभी भी टॉप 3 में नहीं पहुंचना है क्योंकि उसके बाद आपको बाहर ही जाना है. मैं लगातार अच्छा काम करती रहूं, यही मेरी तमन्ना है.
 
कहीं अंगूर खट्टे तो नहीं हैं आपके लिए?
नहीं, ऐसा नहीं है. मुझे कॉमेडी करनी है. डायरेक्टर मेरी तुलना श्रीदेवी और जुही चावला से करते हैं और मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकती हूं कि मैं जितनी अच्छी कॉमेडी कर सकती हूं, उतनी अच्छी मेरे साथ की कोई भी कलाकार नहीं कर सकती.{mospagebreak}
इतनी खूबसूरत लड़की कॉमेडी में जोकर की तरह हंसती रहे, लोगों को हंसाती रहे.
अच्छा है न. इसी साल मैं बिल्लू बार्बर कर चुकी हूं जिसमें मैं इरफान के साथ देसी लुक में हूं. ब्लू आ रही है जो एक्शन फिल्म है. बीच में कॉमेडी फिल्म है डू नॉट डिस्टर्ब. अच्छा है, एक एक्टर की तरह आप दूसरी भूमिकाएं भी करते रहें.

गोविंदा के साथ आपकी केमिस्ट्री ठीक बनी कि नहीं.
उनके साथ मेरी तीसरी फिल्म आने वाली है. उनकी फिल्में देख कर मैं बड़ी हुई. वे कॉमेडी के उस्ताद हैं. उनकी कॉमिक स्टाइल एकदम अलग है. हर बार उनकी फिल्म हिट होती जाती है.
 
एक फिल्म में आपके साथ सुष्मिता सेन भी थीं. आप दोनों के बीच विवाद...
मीडिया में काफी चर्चा हो चुकी है कि लारा और सुष्मिता के बीच लड़ाई हो रही थी सेट पर. फिल्म में सिर्फ दो सीन में ही मैं और सुष्मिता साथ थे. मौका ही नहीं मिला लड़ने का. मैं तो तैयार थी लड़ने के लिए (खुलकर हंसते हुए). फिल्म में हम दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री थी. लोगों ने डेविड से कहा कि फिल्म में हम दोनों के लिए और भी सीन रखे जाने चाहिए थे.

58 का क्या सीक्रेट है?
मैं और डेविड दुबई में डू नॉट डिस्टर्ब की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने मेरा वजन पूछा, मैंने बताया कि 57 किलो, तो डेविड ने अगली फिल्म का नाम मजाक में मिस पर्फेक्ट 58 रख दिया, मेरा एक किलो वजन बढ़ाकर.

Advertisement
Advertisement