scorecardresearch
 

सिर्फ मुल्ला उमर ही दे सकता है अमेरिका पर खतरा न होने की गारंटी : गुल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल ने अफगान मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना के नजरिये का समर्थन करते हुए दावा किया है कि सिर्फ तालिबान और उसका फरार मुखिया मुल्ला उमर ही अमेरिका को दुनिया के इस हिस्से से खतरा नहीं होने की गारंटी दे सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल ने अफगान मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना के नजरिये का समर्थन करते हुए दावा किया है कि सिर्फ तालिबान और उसका फरार मुखिया मुल्ला उमर ही अमेरिका को दुनिया के इस हिस्से से खतरा नहीं होने की गारंटी दे सकते हैं.

पश्चिमी दुनिया की नजर में तालिबान के जनक माने जाने वाले गुल ने कहा कि तालिबान को राष्ट्रीय प्रतिरोध आंदोलन के तौर पर मान्यता दी जानी चाहिये और अमेरिका को क्षेत्र में शांति स्थापना के लिये तालिबान नेता मुल्ला उमर से बातचीत करनी चाहिये.

उन्होंने कहा ‘‘यह (तालिबान) एक राष्ट्रीय प्रतिरोध आंदोलन है. उसे यह मान्यता दी जानी चाहिये. वे अफगानिस्तान के मुजाहिदीन हैं जैसे वे अफगानिस्तान पर रूस के कब्जे के वक्त थे.’ वर्ष 1987 से 89 के बीच आईएसआई के महानिदेशक रह चुके गुल ने कल प्रसारित फरीद जकारिया को दिये गए साक्षात्कार में कहा ‘‘मेरा मानना है कि तालिबान दिन-ब-दिन मजबूत हो रहे हैं. अब इसे ठीक ढंग से समझा जाना चाहिये.’’ उन्होंने कहा कि सिर्फ मुल्ला उमर ही अमेरिका को दुनिया के इस हिस्से से कोई खतरा नहीं होने की गारंटी दे सकता है.

Advertisement

गुल ने कहा ‘‘अफगानिस्तान से आतंकवाद का निर्यात नहीं होने की जमानत सिर्फ एक ही शख्स दे सकता है. यह गारंटी न तो अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई दे सकते हैं, न ही कोई और. यहां तक कि पाकिस्तानी सरकार भी इस बात की जमानत नहीं दे सकती.’’
उन्होंने कहा ‘‘जनरल पेत्रॉस के बजाय मैं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सलाह देना चाहूंगा. वह बदलाव करने तथा बाहरी मुद्दों के बजाय घरेलू मसलों पर ध्यान केन्द्रित करने के वादे के साथ सत्ता में आए थे लेकिन बदकिस्मती से वह ऐसा नहीं कर सके.’
गुल ने कहा ‘‘मेरा मानना है कि मई 2009 में राष्ट्रपति ओबामा का काहिरा में दिया गया भाषण बहुत अच्छा था. मैंने भी माना था कि उनकी मांगें बिल्कुल जायज हैं.’’ उन्होंने कहा कि ओबामा ने अपने भाषण में कहा था कि अगर अमेरिका को दुनिया के उस हिस्से (अफगानिस्तान) से खतरा पूरी तरह खत्म हो जाए तो हम वहां से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेंगे.

पूर्व आईएसआई प्रमुख ने कहा ‘‘वे (अफगान) बहुत चालाक हैं. उन्हें समझने में गलती मत करिये.’

Live TV

Advertisement
Advertisement