scorecardresearch
 

सिर्फ रजनीकांत ला सकते हैं राज्य की सियासत में जरूरी बदलाव: RSS विचारक गुरुमूर्ति

गुरुमूर्ति ने कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने ही ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) को जया मेमोरियल पर जाकर धर्मयुद्धम (न्याय के लिए जंग) का एलान करने के लिए कहा था.

Advertisement
X
रजनीकांत (फोटो-ट्विटर)
रजनीकांत (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

  • OPS को जया मेमोरियल जाकर ‘धर्मयुद्धम’के लिए कहा था
  • गुरुमूर्ति ने तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी DMK की आलोचना की

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक एस. गुरुमूर्ति का कहना है कि अगर सुपरस्टार तमिलनाडु की राजनीति में दाखिल होते हैं तभी राज्य की राजनीति में बदलाव आ सकता है. गुरुमूर्ति ने दावा किया है कि तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और AIADMK नेता ओ पन्नीरसेल्वम को ‘धर्मयुद्धम’ के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया था. गुरुमूर्ति के मुताबिक AIADMK के दोनों धड़ों का साथ आना भी उन्हीं की कोशिशों की वजह से संभव हो सका.  

त्रिची में रविवार को ‘तुगलक’ पत्रिका के रजत जयंती समारोह में पत्रिका के प्रबंध निदेशक और भारतीय रिजर्व बैंक के अंशकालिक निदेशक गुरुमूर्ति ने कहा, 'रजनीकांत का राजनीति में प्रवेश बहुप्रतीक्षित है. वो ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो राजनीति से पैसा कमाने की सोचें बल्कि वो ऐसे हैं जो राज्य की बेहतरी के लिए काम करना चाहता है.' 

Advertisement

गुरुमूर्ति ने कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने ही ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) को जया मेमोरियल पर जाकर धर्मयुद्धम (न्याय के लिए जंग) का एलान करने के लिए कहा था. गुरुमूर्ति के मुताबिक, उन्होंने पन्नीरसेल्वम से कहा था कि जया मेमोरियल पर जाओ, कोई दरवाजा जरूर खुलेगा.  

गुरुमूर्ति ने कहा, 'शशिकला को सीएम बनाने के लिए सारी तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. यूनिवर्सिटी हाल में इंतजाम किए जा रहे थे. वहां पन्नीरसेल्वम को तैयारियों पर नजर रखने के लिए भेजा गया. उसके बाद पन्नीरसेल्वम मेरे पास आकर बोले कि सर वो ये सब कह रहे हैं और उन्हें (पन्नीरसेल्वम को) नहीं पता कि क्या करना है. इस पर मैंने उनसे समाधि (जया मेमोरियल) जाने के लिए कहा जिससे कि अवसर का कोई ना कोई दरवाजा जरूर खुलेगा.'

पन्नीरसेल्वम ने 2017 में जया मेमोरियल पर धर्मयुद्धम के लिए बैठे. इसी घटनाक्रम से AIADMK  दो धड़ों में टूटी. एक शशिकला की अगुआई वाली पार्टी और एक पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाला धड़ा.

गुरुमूर्ति ने अपने भाषण में ये भी कहा कि उन्होंने AIADMK के दो धड़ों (OPS और EPS) को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई. गुरुमूर्ति ने ई पलानीस्वामी (EPS) के नेतृत्व वाली मौजूदा तमिलनाडु सरकार को मजबूत और स्थिर बताया.

गुरुमूर्ति ने तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी DMK की आलोचना की. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति को मानने वाली ये एक ताकत है जो तमिलनाडु की तरक्की को रोक रही है.

Advertisement
Advertisement