रेलवे में वाईफाई सुविधाओं के घोषणा से अगर आपकी बांछे खिली-खिली सी रहती हैं तो जरा थम जाइए. केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि रेलवे केवल चुनिंदा ट्रेनों में वाईफाई सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव करती है.
लोकसभा में असादुद्दीन औवैसी के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने यह जानकारी दी. रेलवे को वाईफाई सुविधा की गति धीमी रहने के बारे में सवाल के जवाब में रेल राज्य मंत्री ने कहा कि वाईफाई की धीमी गति के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. अभी हवाड़ा-नई दिल्ली, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस :ट्रेन संख्या 12301, 12302 में पायलट परियोजना के रूप में वाईफाई सुविधा प्रदान की जा रही है. मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन में यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई सुविधा प्रदान की जाती है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ज्यादा से ज्यादा सरकारी सेवाओं को इंटरनेट की जद में लाने की योजना है. रेलवे लगातार इंटरनेट पर टिकटिंग से लेकर कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. प्रीमियम ट्रेनों में वाईफाई की महत्वकांक्षी योजना अभी ट्रायल फेज में ही है.
-इनपुट भाषा से