scorecardresearch
 

केरल के सीएम ओमान चांडी को कोर्ट से राहत

मुख्यमंत्री ओमन चांडी को मंगलवार को केरल हाईकोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए एक पीठ के दो विवादास्पद संदर्भो पर रोक लगा दी. विवादित संदर्भ पिछले सप्ताह एकल सदस्यीय पीठ ने दिए थे.

Advertisement
X

मुख्यमंत्री ओमन चांडी को मंगलवार को केरल हाईकोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए एक पीठ के दो विवादास्पद संदर्भो पर रोक लगा दी. विवादित संदर्भ पिछले सप्ताह एकल सदस्यीय पीठ ने दिए थे.

Advertisement

अदालत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह अनिवार्य कर्तव्य है कि वह लोगों को यह बताएं कि निजी कर्मचारियों का चयन करते समय उन्होंने बुद्धि का इस्तेमाल क्यों नहीं किया.

विपक्षी वामपंथी दल ने चांडी के खिलाफ झंडा बुलंद कर रखा है और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सोमवार को महाधिवक्ता के.पी. दंडपाणि ने सरकार की ओर से न्यायमूर्ति के. एम. जोसफ की खंडपीठ में एक अर्जी दायर की.

मंगलवार सुबह खंडपीठ ने दंडपाणि का पक्ष सुना. दंडपाणि ने कहा कि चांडी को सुने बगैर एकल सदस्यीय पीठ का यह संदर्भ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

दोपहर में खंडपीठ ने दोनों संदर्भो पर रोक लगा दी लेकिन यह भी जोड़ा कि सीबीआई जांच जारी रहेगी. संयोग से चांडी ने खुद ही कहा था कि उनके पूर्व सुरक्षाकर्मी की संलिप्तता वाले भूमि सौदे की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी.

Advertisement
Advertisement