लिंग परीक्षण को लेकर चल रहे विवाद पर शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बयान जारी कर साफ किया है कि उनके बच्चे का लिंग परीक्षण नहीं कराया गया और इस अफवाह से पहले ही बच्चे का जन्म हो चुका था. बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ और वो इतने दिनों तक उसकी सेहत की चिंता से ही चुप थे, जिसका गलत मतलब निकाला गया.
शाहरुख ने कहा कि गौरी और पूरा परिवार बच्चे की प्रीमेच्योर डिलीवरी की वजह से सेहत को लेकर चिंतित था. और अब उसके सही सलामत घर आने से सब बेहद खुश हैं. शाहरुख ने बताया कि इस मामले में अब तक उनकी खामोशी भावनात्मक तनाव की वजह से थी.
SRK ने कहा हम डॉक्टर जतिन शाह को इसके लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'साथ ही मैं उन सभी डॉक्टर, नर्सों और मेडिकल स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिहोंने मेरे बेटे को जीवन दिया है. ऐसे समय में हमने उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ा.
शाहरुख ने बच्चे के सेक्स डिटर्मिनेशन की जांच से इनकार किया और कहा कि बच्चे का जन्म कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा अनुमान पर आधारित चलाए गए खबरों से बहुत पहले हो चुका था.
शाहरुख के कहा, बच्चे के सही सलामत घर आने से सभी अफवाह झूठे साबित हो गए हैं. मैं उन सभी डॉक्टरों और हॉस्पिटल से माफी चाहता हूं जिनको बेववजह छानबीन का सामना करना पड़ा.
शाहरुख ने बताया कि उनका बच्चा एक सरोगेट बेबी है और पूरी प्रकिया को गुप्त रखा जाना था. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि हमें एक परिवार के नाते इस नितांत निजी पल का आनंद उठाने दें.
शाहरुख ने कहा, 'यह बेहद दुख की बात है कि मुझे अपने बच्चे के जन्म से जुड़ी कई बातों पर सफाई देनी पड़ी. काश! परिवार की तरफ से सिर्फ एक खुशनुमा संदेश देना पड़ता. उम्मीद है कि इस बयान के बाद हम सब कुछ भूल कर आगे की सोंचेगें.