प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 माह पुरानी केंद्र सरकार ने राजनीति, प्रशासन और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में भारत की वैश्विक विश्वसनीयता को बहाल किया है और अपनी गतिशीलता के माध्यम से पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान पैदा हुई नीतिगत पंगुता को हटाने का काम किया है. भारतीयों को बचाने के लिए मोदी ने शरीफ को कहा- शुक्रिया
भारत-पाक संबंधों पर मोदी ने कहा कि भारत सभी लंबित मुद्दों पर पाकिस्तान से चर्चा करने को तैयार है लेकिन यह आतंकवाद और हिंसा मुक्त माहौल में होना चाहिए. मोदी ने कहा कि शांति तभी स्थापित की जा सकती है जब माहौल ठीक हो.
उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मामलों पर द्विपक्षीय वार्ता करने को तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस दिशा में आगे बढ़ने का आधार शिमला समझौता और लाहौल घोषणापत्र होना चाहिए.’
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा, ‘अब विश्वास बहाल हो गया है. प्रशासन, आर्थिक प्रगति और वैश्विक स्तर पर स्वाभिमान को गति मिली है. आप इसे देख सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि आईएमएफ, ओईसीडी और अन्य वैश्विक संस्थानों ने आने वाले महीनों एवं वषरे में बेहतर वृद्धि की भविष्यवाणी की है. इस तरह से भारत वैश्विक रडार पर फिर से आ गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को अतीत के संदर्भ में देखा जा रहा है.
- इनपुट भाषा