scorecardresearch
 

कश्मीर में आतंक का होगा पूरा सफाया, बातचीत के बीच जारी रहेगा 'ऑपरेशन ऑल आउट'

कश्मीर के वर्तमान हालात को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बैठक बुलाई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने 5 दिन के दौरे से लौटने के बाद केंद्र सरकार के कश्मीर के लिए बनाए गए स्पेशल रिप्रजेंटेटिव दिनेश्वर शर्मा भी मीटिंग में मौजूद थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कश्मीर घाटी के वर्तमान हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ आईबी चीफ, रॉ चीफ, एनएसए अजीत डोभाल, आर्मी चीफ, डिफेंस सेक्रेटरी, एनआईए चीफ, कश्मीर के लिए सरकार के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव दिनेश्वर शर्मा के अलावा दूसरे गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

गौरतलब है कि कश्मीर के वर्तमान हालात को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बैठक बुलाई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने 5 दिन के दौरे से लौटने के बाद केंद्र सरकार के कश्मीर के लिए बनाए गए स्पेशल रिप्रजेंटेटिव दिनेश्वर शर्मा भी मीटिंग में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक दिनेश्वर शर्मा ने इस मीटिंग में कश्मीर में अलग-अलग स्टेक होल्डर से बातचीत का ब्यौरा दिया. वहीं यह जानकारी दी कि किस तरीके से दिनेश्वर शर्मा आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

'आज तक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 'ऑपरेशन ऑल आउट' आतंकवादियों के खिलाफ जारी रखने को लेकर इस मीटिंग में बड़ी चर्चा की गई. दरअसल, कश्मीर घाटी में जिस तरीके से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है उस ऑपरेशन को बर्फबारी होने से पहले किस तरीके से और बढ़ाना है उन तमाम बिंदुओं पर भी बातचीत हुई.

सूत्र बताते हैं कि सरकार जहां एक तरफ बातचीत को लेकर स्पेशल रिप्रजेंटेटिव के जरिए कदम बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन ऑल आउट के जरिए आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने पर भी सरकार आगे बढ़ रही है.

आपको बता दें कि इस साल अब तक ऑपरेशन ऑल आउट में 180 से ज्यादा आतंकवादियों को ढ़ेर किया गया है. जिसमें उत्तर कश्मीर में सबसे ज्यादा आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. खुफिया जानकारी यह है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर घाटी में लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के कमांडर मारे जाने के बाद अब जैश के आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में फैलाने की फिराक में है.

Advertisement
Advertisement