इंडिया टुडे की अंडर कवर इंवेस्टिगेशन ‘ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स’ के खुलासे ने देश के सुरक्षा गलियारों में सनसनी मचा दी है. इस खुलासे के बाद एनआईए ने हवाला लेनदेन में शामिल बिजनेसमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. एनआईए ने इस जांच से जुड़े टेप इंडिया टुडे से मांगे हैं. इंडिया टुडे की इस जांच से पता चला है कि पुरानी दिल्ली में कई कारोबारी हवाला डीलर की दोहरी भूमिका निभाते हुए अवैध रकम श्रीनगर भेज रहे हैं.
ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स’ के खुलासे से हड़कंप
इंडिया टुडे की इस जांच में पता चला था कि पुरानी दिल्ली के कुछ मेवा व्यापारी हवाला ऑपरेटिव का काम कर रहे हैं और श्रीनगर पैसा भेज रहे हैं. इस हवाला लेन-देन का असर न सिर्फ देश कि वित्त व्यवस्था पर पड़ रहा है, बल्कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पहुंच रहा है.
इंडिया टुडे ने पुरानी दिल्ली के कई व्यापारियों से बात की जो श्रीनगर में नगद पहुंचाने के लिए तैयार थे. जब इस बावत इन व्यापारियों से पूछा गया तो किसी ने भी इस हवाला लेन-देन का कोई उचित वजह नहीं बताया. जांच में पता चला कि ये व्यापरी असीमित नगदी श्रीनगर पहुंचाने को तैयार थे. जब इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने पूछा कि क्या हर सप्ताह 10 से 15 लाख रुपये डिलीवर किये जा सकते हैं तो इस व्यापारी ने कहा कि 20 लाख रुपये की डिलीवर किये जा सकते हैं.
ऑपरेशन हुर्रियत में चार्जशीट अगले हफ्ते
इसके अलावा इंडिया टुडे के एक दूसरे खुलासे ऑपरेशन हुर्रियत में चार्जशीट अगले हफ्ते फाइल होगा. एनआईए अधिकारियों ने इंडिया टुडे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके पास हुर्रियत नेताओं पर केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.