scorecardresearch
 

Opinion: सानिया मिर्जा पर विवाद उचित नहीं

लगता है विवाद खड़ा करना हमारा राष्ट्रीय चरित्र बन गया है. हम हर बड़े-छोटे मुद्दे पर विवाद पैदा कर देते हैं. हालत यह है कि कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता है कि किसी ने किसी मुद्दे पर विवाद न किया हो.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

लगता है विवाद खड़ा करना हमारा राष्ट्रीय चरित्र बन गया है. हम हर बड़े-छोटे मुद्दे पर विवाद पैदा कर देते हैं. हालत यह है कि कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता है कि किसी ने किसी मुद्दे पर विवाद न किया हो.

Advertisement

इस देश में जहां आज भी गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी है वहां हर रोज अजीबोगरीब विषयों पर विवाद खड़े किए जाते हैं और कई बार उनका मकसद इनसे ध्यान हटाना ही होता है, लेकिन इस समय एक निहायत ही बेवजह और उटपटांग विवाद खड़ा हुआ है.

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को वहां की राज्य सरकार ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सानिया हैदराबाद की रहने वाली हैं और उन्होंने टेनिस के खेल में भारत का नाम ऊंचा किया है, लेकिन तेलंगाना के बीजेपी सांसद के लक्ष्मण को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सानिया को पाकिस्तान की बहू बताकर एक कटु विवाद खड़ा कर दिया है.

उनका कहना है कि वह पाकिस्तान की बहू है और उसे तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया जाना चाहिए. नेताजी का यह बयान न केवल गैरजिम्मेदाराना है बल्कि अपमानजनक है. जिस खिलाड़ी ने एक दशक से भी ज्यादा समय भारत के लिए खेलकर देश का नाम सारी दुनिया में रोशन किया है और जिसे भारत का सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी माना जाता हो उसके बारे में यह टिप्पणी कितनी अशोभनीय है?

Advertisement

सानिया ने भारत का झंडा हर बड़े देश में बुलंद किया है. उन्हें उन महान भारतीय महिलाओं में से एक कहा जाता है, जिन्होंने देश को गौरान्वित किया. वे हैदराबाद की हैं और उनके पूर्वज भी वहीं के थे. उनकी और उनके पिता के परिवार वालों की देशभक्ति में कोई फर्क नहीं आया है.

सानिया ने बेशक पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की, लेकिन उन्होंने न तो वहां रहना स्वीकार किया और न ही उनकी ओर से खेलने का कभी इरादा भी ज़ाहिर किया है. एक पाकिस्तानी से शादी करके भी वह अपना ज्यादातर समय भारत में बिताती हैं, इस देश की ओर से ही खेलती हैं और इन सबसे बड़ी बात है कि इस देश का ही गुणगान करती हैं. कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में कुछ कहा हो और भारत की खिलाफत की हो. फिर यह अशोभनीय टिप्पणी क्यों?

जा़हिर है सस्ती लोकप्रियता की तलाश में बीजेपी सांसद ने यह हल्का और निहायत ही गैरजिम्मेदाराना बयान दे दिया है, जिस खिलाड़ी ने इतने खिताब जीते हों और विदेशों में भारत का झंडा ऊंचा किया उसे महज इसलिए पराया बता देना कि उसने एक पाकिस्तानी से शादी की है, अनुचित है. सानिया मिर्ज़ा भारत की शान है. अब यही उम्मीद की जानी चाहिए कि सांसद महोदय अपने इस बयान को वापस लेंगे.

Advertisement
Advertisement