विपक्ष ने एक बार फिर से एयर स्ट्राइक का मु्द्दा उठाया है और इस मुद्दे पर फिर से सरकार को घेरने की कोशिश की है.दरअसल, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बाद अब आप नेता संजय सिंह भी इसी मुद्दे पर सरकार को घेरा है
संजय सिंह ने कहा है कि ''देश के लोगों के मन में अभी भी यह सवाल कचोट रहा है, देश यह जानना चाह रहा है कि क्या कारण थे कि न तीन स्तर पर बड़ी चूक की गई, खुफिया जांच रिपोर्ट को इग्नोर क्यों किया गया, 2500 सीआरपीएफ के जवानों की एअरलिफ्टिंग क्यों नहीं कराया गया, और 300 किलो आरडीएक्स कहां से आ गया.
''हमारे 40जवान कैसे शाहिद हो गए,भारत मे RDX कैसे आया, खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट को कैसे नजर अंदाज किया,जवानों की एयरलिफ्टिंग क्यो नही कराई,अगर ये सब जनता के द्वारा पूछा जाना गलत है तो फिर सरकार अपनी मर्जी से कुछ भी करे जाए क्या फर्क पड़ता है। सांसद @SanjayAzadSln pic.twitter.com/27qpzUEtyq
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) March 22, 2019
सिंह ने कहा कि जवानों के शहीद के परिवारों को यह जानने का पूरा हक है पूछने का हक है कि किस स्तर पर चूक हुई. आखिर सरकार ने जांच क्यों नहीं कराई. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि "पीएम ने जांच नहीं करवाई, वह तो जिम कार्बेट पार्क में शूटिंग में व्यस्त थे.''
संजय सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि "सेना के स्टेटमेंट के साथ पूरा विपक्ष खड़ा है. सेना ने कहा कि जो हमारा टारगेट था हमने उसको हिट किया. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने कहा 400 आतंकवादी मारे गए, अमित शाह ने कहा ढाई सौ आतंकवादी मारे गए. आहलूवालिया ने कहा एक भी नहीं मारा गया. तो कांट्रडिक्ट्री स्टेटमेंट किसने दिए.
सिंह ने कहा कि ''आज कौन सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए वह क्यों सेना को बदनाम कर रहे. क्यों सेना का राजनीतिकरण कर रहे हैं. सेना ने जो कहा है उसका सम्मान कीजिए क्यों ढाई सौ, 300 कह रहे हैं क्लेरिटी आप देने वाले कौन होते हैं.
''सेना के बयान को किसने कंटरडिक्ट किया भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने क्या भाजपा ने उन नेताओं को पार्टी से निकाल दिया,योगी कहते है 400आतंकी मारे गए,अमितशाह केते है250 मारे गए, आहलुवालिया कहते है मारे ही नही गए ये क्या है। सांसद @SanjayAzadSln pic.twitter.com/7mMPyOpqVq
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) March 22, 2019
संजय सिंह ने गौतम गंभीर के बीजेपी में शामिल होने को लेकर भी बयान दिया और कहा कि इसी तरह से यह लोग किरण बेदी को लेकर आए थे और उनको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था. क्या हुआ सिर्फ तीन सीटें आई. गौतम गंभीर को भी लाए हैं इसके परिणाम कितने गंभीर और अगम्भीर होगे 23 मई को पता चलेगा.
अनुमान है कि गौतम गंभीर नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल को पूछे जाने पर जवाब दिया गया कि यह तो इलेक्शन कमिटी तय करेगी. पंजाबी समुदाय से आने वाले गौतम गंभीर की नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के मसले पर आपके सांसद संजय सिंह का कहना है कोई फर्क नहीं पड़ेगा. किरण बेदी का क्या हाल हुआ सिर्फ तीन सीटें पार्टी को मिली और पूरी बीजेपी स्कूटर पार्टी हो गई.
सिंह ने कहा कि ''कुछ सेलिब्रिटीज को छोड़कर बाकी परफारमेंस उनके खुद के एरिया में ठीक नहीं है. वह क्रिकेट में अच्छे हैं अच्छी कमेंट्री कर सकते हैं लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में उनका क्या अनुभव है.'' हालांकि संजय का यह बयान क्रिक्रेटर सचिन तेंदूलकर को जोड़कर देखा जा रहा है. उससे पहले राम गोपाल वर्मा ने भी इसी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी.
सैम पित्रोदा ने भी एयर स्ट्राइक पर सरकार को घेरा
सैम पित्रोदा ने भी सुबह ही 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आंतकी के लिए सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने कहा कि "कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे पाकिस्तान को देना ठीक नहीं है". ऐसा कहकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और टेलीकॉम उद्यमी सैम पित्रोदा ने भारतीय राजनीति में विवाद छेड़ दिया है.
उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गांधी परिवार और कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया. वह इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में भी ट्रोल हो रहे हैं.
Opposition insults our forces time and again.
I appeal to my fellow Indians- question Opposition leaders on their statements.
Tell them- 130 crore Indians will not forgive or forget the Opposition for their antics.
India stands firmly with our forces. #JantaMaafNahiKaregi https://t.co/rwpFKMMeHY
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2019