कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर गुजरात में ईंट से हमला करने की जहां विपक्ष के कई दलों ने कड़ी निंदा की है, वहीं बीजेपी के नेता इसे कांग्रेस प्रायोजित हमला बता रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे.'
नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 4, 2017
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर हुए हमले पर और उलटे सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर एमएलए कर्नाटक में क्यों हैं? उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस या वाघेला का हाथ हो सकता है.'
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी पर हुए हमले की आलोचना करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'क्या हम इस लोकतंत्र में ऐसी जगह पहुंच रहे हैं जहां राजनीतिक विरोधियों को लोकतांत्रिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी?' उन्होंने कहा, 'बीजेपी के गुंडों ने राहुल गांधी पर सीमेंट की ईंटों से हमला किया. उनके साथ चलने वाली एसपीजी को भी हल्की चोटें आई हैं. इसकी चौतरफा निंदा की जानी चाहिए.'
कांग्रेस खुद ही कर रही हमले प्रायोजित: स्वामी
हमले पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा, 'गुजरात के लोग कांग्रेस की चालबाजी को अच्छी तरह समझते हैं. उनकी जनविरोधी और गुजरात विरोधी सोच कोई छिपी बात नहीं है. राहुल गांधी की कार्यशाली पार्टी में कमाल कर रही है. उनके रास्ते पर चलकर उनके एमएलए भी छुट्टी के मोड में हैं. राहुल गांधी गुजरात आए हैं, लेकिन गुजरात के लोग पूछ रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके विधायक कहां हैं?'
People of Gujarat know the tricks of the Congress rather too well. Their anti-people & anti-Gujarat mindset is not a secret.
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) August 4, 2017
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'कांग्रेसी सहानुभूति हासिल करने के लिए खुद ही ऐसे हमले प्रायोजित कर सकते हैं. वे हर जगह हार रहे हैं.' बीजेपी नेता जगदंबिका पाल ने कहा, 'हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है, इस मामले की जांच करनी चाहिए.'
भाकपा नेता डी राजा ने राहुल गांधी पर हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह बीजेपी शासित राज्य में हुआ है, इसलिए बीजेपी को जवाब देना होगा.
हम और मजबूत होंगे: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 'बीजेपी के गुंडों ने गुजरात में बनासकांठा के धनेरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. यह बेहूदा और शर्मनाक हरकत है. बीजेपी सरकार अब किस हद की राजनीति पर उतर आई है? राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला करने दिया गया. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ठीक हैं, लेकिन उनके साथ के लोगों को चोटें आई हैं. बीजेपी के गुंडे हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम और मजबूत होकर उभरेंगे.'