कांग्रेस को राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के आरापों के पीछे विपक्षी हाथ दिख रहा है और उसका आरोप है कि जब कभी भी पार्टी आर्थिक सुधारों के लिए आगे बढ़ती है उसके विरोधी इसी तरह की नकारात्मकता लेकर आते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पेश किए सबूत
जब कांग्रेस पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में रॉबर्ट वाड्रा पर उठे सवाल तो रेणुका चौधरी को आ गया गुस्सा. और ऐसा गुस्सा आया की जाने का नाम ही न लें. इस गुस्से में वो यही भूल गईं कि वो उठ रहे सवालों के जवाब देने आई हैं. रेणुका चौधरी ने अरविंद केजरीवाल के सवालों को हवा में उड़ाते हुए कहा कि वो जवाब देने लायक नहीं हैं.
वाड्रा के खिलाफ केजरीवाल का 'वार' जारी
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने बातचीत के दौरान इसे एक ‘झूठी अफवाह’ करार देते हुए इस बात को खारिज किया कि वाड्रा के खिलाफ आरोपों से बने माहौल ने 25 साल पहले राजीव गांधी पर लगे बोफर्स रिश्वत के आरोपों की याद दिला दी है.
केजरीवाल के आरोपों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
गौरतलब है कि रेणुका चौधरी का यह गुस्सा केजरीवाल के उन आरोपों पर है जिसमें कहा गया था कि हरियाणा की सरकार ने रॉबर्ड वाड्रा के साथ डीएलएफ की दोस्ती के एवज में उसे साढ़े तीन सौ एकड़ जमीन का नज़राना पेश कर दिया था.
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य नहीं है कि हर समय जब हम सुधार लाये है, विपक्ष के पास योगदान के लिए कुछ नहीं होता, उनका रवैया नकारात्मक रहा है. हम पहले भी इस तरह की नकारात्मकता झेल चुके हैं. यह कोई नयी बात नहीं है जिससे हम निपट नहीं सकते. यह सरकार सुधारों के पथ पर आगे बढ़ेगी.
वाड्रा की जांच से क्यों कतरा रही है कांग्रेस: भाजपा
उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हवा में तीर चला रहे हैं उनके आरोप उटपटांग हैं क्योंकि हरियाणा सरकार की कोई जमीन नहीं थी जिसे डीएलएफ को दिया गया. इस तरह की (अस्पताल के लिए चिन्हित) कोई भूमि नहीं थी.
चौधरी ने कहा कि यह आश्चर्य और दुर्भाग्य की बात है कि पुख्ता सबूतों के बगैर इन आरोपों को इतना तरजीह दी जा रही है.