महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी पार्टी बीजेपी, शिवसेना ने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के उद्धाटन समारोह में अमिताभ बच्चन के शिरकत करने को लेकर उपजे विवाद पर सदन में सवाल उठाया है और कहा है कि इस मसले पर विवाद से पूरे राज्य की छवि धूमिल हो रही है.
मुंबई में बांद्रा-वरली सी लिंक के दूसरे चरण के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन की मौजूदगी पर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि अगर उन्हें गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर के वहां होने के बारे में पता होता तो वह उसमें शरीक नहीं होते.
अमिताभ लोक निर्माण विभाग कि आमंत्रण पर इस समारोह में बुधवार को शरीक हुए थे. इस विवाद पर अमिताभ ने अपने ब्लाग में लिखा कि भाजपा शासित प्रदेश में पर्यटन के संवृद्धि में उनकी भूमिका में कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने लिखा ‘आप मुझे किसी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने से इसलिये रोकना चाहते हैं कि आपके पास यह मानने के कारण हैं कि इस घटना का राजनीतिक निहितार्थ है.’ मुंबई के कई कांग्रेसी सांसदों को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया जिससे वह अमिताभ की मौजूदगी को लेकर नाखुश हैं. गठबंधन सरकार में लोक निर्माण विभाग राकांपा के पास है.
समारोह का उद्घाटन करने वाले चव्हाण ने भी कहा था कि ‘वह (बच्चन) दूसरे राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं. हम चाहेंगे हमारे राज्य का विकास चाहेंगे. अगर मुझे उनकी वहां मौजूदगी का पता होता तो शायद में उसमें शिरकत नहीं करता.’