scorecardresearch
 

नोटबंदी के खिलाफ आज राष्ट्रपति से मिलेंगे 16 विपक्षी दल, राहुल करेंगे देश भर का दौरा

देश की अधिकांश विपक्षी पार्टियों को नोटबंदी नहीं है मंजूर, अपना विरोध जाहिर करने के लिए आज 16 दलों के नेता करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात. नोटबंदी पर राहुल गांधी करेंगे देश भर का दौरा.

Advertisement
X
विपक्ष और नोटबंदी
विपक्ष और नोटबंदी

Advertisement

मोदी सरकार का नोटबंदी फैसला देश के अधिकांश विपक्षी दलों को नागवार गुजरा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस समेत देश के 16 राजनीतिक दलों के नेता राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से आज मुलाकात करेंगे. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है. कांग्रेस का नोटबंदी को लेकर ऐसा मानना है कि नोटबंदी का फैसला भले ही सही हो लेकिन इसे लागू करने की प्रक्रिया ने आम आदमी और गरीब किसान मजदूरों की कमर तोड़ दी है.

नोटबंदी और संसद में बहस पर क्या कहते हैं कांग्रेस नेता?
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि विपक्ष अपनी बात कहना चाहता है और सरकार के सांसद पोस्टर-बैनर लेकर हंगामा करने लगते हैं. इसका साफ मतलब है कि सरकार सदन में बहस से भाग रही है. वे कहते हैं कि सरकार के लिए पहले कालाधन मुद्दा था. अब वह आतंकवाद पर आ गई. सरकार आए दिन गोलपोस्ट बदल रही है. वे तो अगस्तावेस्टलैंड समेत सारे मुद्दों पर बहस के लिए तैयार हैं. वे कहते हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार उन्हें बोलने नहीं देती.

Advertisement

16 विरोधी दलों के लिए मोदी विरोध है बड़ा मुद्दा
ऐसा माना जाता है कि 16 विरोधी दलों को राहुल का नेतृत्व भले ही रास न आता हो लेकिन मोदी विरोध के नाम पर वे राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ हैं. राहुल भी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इन सारे दलों का नेतृत्व व समर्थन हासिल कर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जनता की परेशानियों पर राहुल पूरे देश में आंदोलन चलाएंगे.

संसद का सत्र खत्म होते ही राहुल देश भर में करेंगे रैली
नोटबंदी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सक्रियता और गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 16 दिसंबर को शाम 6:30 बजे वे साउथ गोवा में रैली करेंगे. 17 दिसंबर को वे कर्नाटक के बेलगाम में रैली करेंगे. 19 दिसंबर को वे उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होंगे. 21 तारीख को गुजरात के मेहसाणा में होंगे तो 22 तारीख को वे यूपी के बहराइच शहर में होंगे. इतना ही नहीं वे 23 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में एक बड़ी रैली करने का प्लान कर रहे हैं.
राहुल ने अपनी पार्टी के नेताओं को नोटबंदी फैसले की मुखालफत करने का संदेशा दिया है. वे इसे फेल ही नहीं बल्कि आपदा मानते हैं. उनका मानना है कि नोटबंदी के फैसले की वजह से जनता को परेशानी हुई है और वे देश भर में घूमकर जनता से इस मुद्दे पर संवाद स्थापित करना चाहते हैं.


Advertisement
Advertisement