scorecardresearch
 

CAA के खिलाफ ममता ने भरी हुंकार, बोलीं- हम माटी को बांटने की इजाजत किसी को नहीं देंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि हमें तैयार रहना चाहिए कि अगली पीढ़ी आंदोलन को आगे ले जाए. छात्र अगुआई कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता वापस आ गए हैं. माटी (मिट्टी) को बांटने की हम कतई इजाजत नहीं देंगे.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ममता बनर्जी

Advertisement

  • CAA का विरोध करने वाले TMC कार्यकर्ताओं का ममता ने बढ़ाया हौसला
  • 28 जनवरी से ट्रेड यूनियन भी विरोध प्रदर्शन में जुड़ जाएंगी- ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी माटी (मिट्टी) को बांटने की कभी इजाजत नहीं देगी. उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA),  राष्ट्रीय आबादी रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध करने वाले पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं और छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ये बात कही.

धरने में महिला मोर्चा भी शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की युवा इकाई की ओर से आयोजित छात्र परिषद के कार्यक्रम में कहा, 'पिछले दस दिनों में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने NRC, NPR और CAA के खिलाफ धरना दिया है. कॉलेज गेट पर आप विरोध कर रहे हो. मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं. धरना जारी है, अब महिला मोर्चा भी इसमें शामिल हो गया है.'

Advertisement

ये भी पढ़ेः EU की संसद में CAA पर प्रस्ताव, जानें कैसे हुआ था गठन, कैसे करती है काम

ममता बनर्जी ने कहा, 28 जनवरी से ट्रेड यूनियन भी विरोध प्रदर्शन में जुड़ जाएंगी. सरस्वती पूजा के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलावार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी. ममता बनर्जी ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि इसमें माइक्रोफोन्स के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी तो हम इनका इस्तेमाल नहीं करेंगे.

मिट्टी को बांटने की नहीं इजाजत

तृणमूल सुप्रीमो के मुताबिक उनकी पार्टी फ्रंट पर रह कर लीड कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा, 'हमें तैयार रहना चाहिए कि अगली पीढ़ी आंदोलन को आगे ले जाए. छात्र अगुआई कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता वापस आ गए हैं. माटी (मिट्टी) को बांटने की हम कतई इजाजत नहीं देंगे.'

ये भी पढ़ेः ‘अफजल गुरु निर्दोष था, SC पर भरोसा नहीं’, छात्रा के भाषण पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल

ममता बनर्जी ने इस मौके पर राजनीति के मोर्चे पर अपने संघर्ष का हवाला भी दिया. ममता बनर्जी ने कहा, 'लोग जानते हैं कि हम किन मुश्किलों से गुजरे हैं. सीपीआईएम के गुंडों ने हमारे लड़कों का अपहरण किया, हमने उन्हें टैक्सियों में ले जाते और कॉलर से पकड़ते देखा. इन गुंडों ने बंदूकों और तलवारों के साथ मेरा पीछा किया. मैं एक दुकान के पीछे छुप गई. स्थानीय लोगों ने मुझे बचाया. मैंने पूरी ज़िंदगी ये देखा है.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लेफ्ट को भी उपदेश झाड़ने के लिए आड़े हाथ लिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement