scorecardresearch
 

चुनावी मौसम में रंग बदल रहे हैं विरोधी दल: राहुल

उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस के सारथी की भूमिका में आए पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने विपक्षी दलों पर चुनावी मौसम में रंग बदलने तथा झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस के सारथी की भूमिका में आए पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने विपक्षी दलों पर चुनावी मौसम में रंग बदलने तथा झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि उनका दल चुनाव के बाद सत्ता में आने पर दिखायी देने वाले परिवर्तन लाएगा और उसके बाद अगले चुनावों में जनता खुद कांग्रेस का ‘हाथ’ अपना लेगी.

राहुल ने बांगरमउ में एक जनसभा में कहा ‘अगर हमारी पार्टी को पांच साल का मौका मिले तो जनता अगले 10 साल तक खुद-ब-खुद कांग्रेस को वोट देगी. जनता यह कहेगी कि कांग्रेस ने उसके लिये वाकई काम किया है.’ कांग्रेस महासचिव ने सपा, बसपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी मौसम में रंग बदलने और झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि वे दल तो यहां तक कह डालने को आतुर हैं कि अगर जनता चाहे तो वह आसमान का रंग भी बदल देंगे.

Advertisement

मतदाताओं को अपने भविष्य के बारे में सोचने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि रोशन मुस्तकबिल के लिये उन्हें कांग्रेस को वोट देना चाहिये वरना बदलाव लाने के लिये 22 और वर्षों का वक्त लग सकता है.

समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को राज्य की सिर्फ 10 फीसद आबादी के लिये काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य की जनता की मुकम्मल तरक्की के बिना वह इस सूबे से नहीं हटेंगे.

राहुल ने महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ख्वातीन ही मुल्क को बदलने की बुनियाद बनती हैं. जब तक उनकी आवाज नहीं सुनी जाती और जब तक उनके बच्चे स्कूल नहीं जाते तब तक मैं यहां से हिलने वाला नहीं हूं.’

Advertisement
Advertisement